मध्यप्रदेश : तीसरी लहर में मौत के आंकड़े ने लगाई सेंचुरी, आज 10 की मौत, 7430 नए संक्रमित

मध्यप्रदेश में कोरोना की चिंताजनक स्थिति पैदा हो रही हैं जहां संक्रमितों के आंकड़ों में जरूर कमी आ रही हैं लेकिन मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इसका परिणाम यह रहा कि तीसरी लहर में मौत के आंकड़े ने सेंचुरी लगा डाली। पिछले 24 घंटे में 10 संक्रमितों की मौत हुई। इंदौर में सबसे ज्यादा 6 मरीजों ने दम तोड़ा। भोपाल में 2 और रतलाम-धार में 1-1 मौत रिपोर्ट की गई। प्रदेश में अब तक 109 संक्रमित दम तोड़ चुके हैं।

वहीँ आंकड़ों की बात करें तो आज 7430 नए पॉजिटिव मिले। सागर में 8 संक्रमितों में डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि हुई है। प्रदेश में 24 घंटे में सबसे ज्यादा केस भोपाल में मिले। यहां पर कुल 6041 सैंपल लिए गए। इनमें से 1307 सैंपल पॉजिटिव निकले। इसके बाद इंदौर में 1011, जबलपुर में 408, विदिशा में 249, सागर में 239, रायसेन में 199, धार में 198 और ग्वालियर में 192 पॉजिटिव मिले हैं। प्रदेश के छोटे जिलों में भी कोरोना केस में बढ़ोतरी हुई है। हरदा में 186, दमोह में 178, उज्जैन में 158, होशंगाबाद में 155, मंडला में 150, बालाघाट में 149, सीहोर में 144, दतिया में 140, बैतूल में 127, सिवनी में 125, खरगोन में 125, राजगढ़ में 123, देवास में 113, शिवपुरी में 103 और रतलाम में 102 संक्रमित मिले।

प्रदेश के सभी जिलों में नए संक्रमित मिले हैं। आगर में 71, अलीराजपुर में 32, अनूपपुर में 40, अशोकनगर में 74, बड़वानी में 49, भिंड में 7, बुरहानपुर में 11, छतरपुर में 72, छिंदवाड़ा में 59, डिंडौरी में 30, गुना में 69, झाबुआ में 99, कटनी में 60, खंडवा में 55, मंदसौर में 20, मुरैना में 46, नरसिंहपुर में 99, नीमच में 54, निवाड़ी में 50, पन्ना में 39, रीवा में 95, सतना में 99, शहडोल में 42, शाजापुर में 84, श्योपुर में 25, सीधी में 34, सिंगरौली में 6, टीकमगढ़ में 81 केस और उमरिया में 47 केस मिले हैं।