जयपुर : आज हुआ वैक्सीनेशन के तीसरे चरण का शुभारंभ, 72 साल की मंगला दीक्षित ने ली पहली डोज

पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण आज से चलाया गया जिसमें 60 साल या उससे ज्यादा के उम्र के बुजुर्गों व 45 साल या उससे ज्यादा उम्र के गंभीर बीमारी से पीड़ित लोग कोरोना का टीका लगना था। देशभर में लोगों ने इसमें हिस्सा लिया। राजस्थान की राजधानी जयपुर में लगभग दो दर्जन सेंटरों पर वैक्सीनेशन हुआ जिसमें तीसरे चरण का पहला टीका SMS में 72 साल की मंगला दीक्षित को लगा।

टीका लगवाने के बाद मंगला दीक्षित ने कहा कि इस महामारी में ये वैक्सीन बहुत सुरक्षित है। आज जब सुबह देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वैक्सीन लगवाते टीवी पर देखा तो उनके मन में वैक्सीन लगवाने की प्रेरणा जगी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के मन में ये भय या डर था कि वैक्सीन सेफ नहीं है। वह प्रधानमंत्री को टीका लगवाते देखकर दूर हो गया। उन्होंने कहा कि सभी को वैक्सीन लगवाने के आगे आना चाहिए।

वे अपनी छोटी बहन वीरबाला जोशी (66), भाई दिनेश द्विवेदी (64) और सुरेश जोशी (70) के साथ टीका लगवाने पहुंचीं। मंगला दीक्षित शिक्षा विभाग में डिप्टी डायरेक्टर रह चुकी हैं। इसके अलावा उनकी छोटी बहन वीरबाला जोशी ने भी टीका लगवाया। वे ट्रेजरी विभाग के डायरेक्टर पद से रिटायर्ड हुईं हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें वैक्सीन लगवाने के बाद अच्छा महसूस हो रहा है। किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई।