उत्तराखंड में 716 नए संक्रमितो के मुकाबले 1354 मरीज हुए रिकवर, दो की मौत

उत्तराखंड में कोरोना के आंकड़े अ सुधरते दिखाई दे रहे हैं जहां नए संक्रमितो के मुकाबले दोगुने मरीज रिकवर हो रहे हैं। आज के आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में 716 नए संक्रमित मिले हैं जो कि 22056 सैंपलों की जांच रिपोर्ट में समाए आए हैं। इसके सेज प्रदेश में संक्रमण दर 3.14 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीँ 1354 मरीज ठीक हुए हैं। जिसके साथ सक्रिय मामले लगातार कम होते हुए 7560 पर पहुच गए हैं। कोरोना की तीसरी लहर में कुल संक्रमितों की संख्या 87277 हो गई है। प्रदेश की रिकवरी दर 87.93 प्रतिशत दर्ज की गई हैं।

13 जिलों में 716 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। देहरादून जिले में 212, चमोली में 88, हरिद्वार में 87, पौड़ी में 74, अल्मोड़ा में 56, नैनीताल में 47, ऊधमसिंह नगर में 38, चंपावत में 29, टिहरी में 26, पिथौरागढ़ में 21, उत्तरकाशी में 17, रुद्रप्रयाग में 14, बागेश्वर जिले में सात संक्रमित मिले हैं।

वहीँ आज देहरादून और पौड़ी जिले में दो मरीजों की मौत हुई है। जिसमें श्री महंत इन्दिरेश हास्पिटल, एचएनबी बेस अस्पताल श्रीनगर में एक-एक मरीज ने दमतोड़ा है। तीसरी लहर मे मरने वालों का आंकड़ा 217 पहुंच गया है।