जयपुर : मंगलवार से शुरू होगी शराब के दुकानों की ऑनलाइन नीलामी, एक बोली के बाद मिलेंगे 10 मिनट

प्रदेश सरकार 7665 देशी-अंग्रेजी शराब की दुकानाें के लिए कल 23 फरवरी, मंगलवार से ऑनलाइन नीलामी शुरू करने जा रही हैं। प्रदेश की 7665 देशी-अंग्रेजी शराब की दुकानाें के लिए बीते दिन रविवार की शाम 4 बजे तक 16247 रजिस्ट्रेशन हुए थे। रजिस्ट्रेशन आज सोमवार रात 12 बजे तक कराए जा सकते हैं। इसके बाद अगले फेज के लिए एक दिन पहले रात 12 बजे तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। वहीँ अगर राजधानी की बात करें तो रविवार शाम 4 बजे तक 404 दुकानाें के लिए 712 रजिस्ट्रेशन हाे चुके थे। राजधानी में 404 दुकानाें की नीलामी की प्रक्रिया 27 फरवरी तक चलेगी। सर्किल वाइज राेजाना करीब 80 दुकानाें के लिए बाेली लगाई जाएगी।

जिला आबकारी अधिकारी सुनील भाटी ने बताया ऑक्शन प्रक्रिया 11 से शाम 4 बजे तक चलेगी। कम से कम 5 हजार रुपए और अधिकतम पिछली बाेली की 5 फीसदी तक राशि बढ़ाकर बाेली लगाई जा सकती है। फाइनल बाेली का निर्धारण 4 बजे तक हाेगा लेकिन यदि काेई आवेेदक 3 बजकर 58 मिनट पर फिर से बाेली लगा देता है ताे बाेली का टाइम 10 मिनट बढ़ जाएगा। इसके बाद जब-जब बाेली लगी, टाइम 10 मिनट तक बढ़ता रहेगा। आखिरी उच्चतम बाेलीदाता काे आटन किया जाएगा।