राजस्थान में एक बार फिर बढ़ने लगे कोरोना मरीज, ज्यादा संख्या बुजुर्ग और बच्चों की

कोरोना का कहर एक बार फिर हावी होता नजर आ रहा हैं। मंगलवार को भी प्रदेश में 21 अगस्त के बाद एक ही दिन में 23 मरीज सामने आए। इससे पहले सुबह एक निजी स्कूल के 12 बच्चों में कोरोना की पुष्टि हुई। प्रदेश में बीते 23 दिन में 129 मरीज मिले हैं। हैरानी की बात यह हैं कि इनमें ज्यादा संख्या बुजुर्ग और बच्चों की हैं। कुल मरीज में से 70 फीसदी मरीज ऐसे हैं, वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। 129 संक्रमित में से 51 मरीज वे हैं, जिनकी उम्र 50 से ज्यादा है और उन्हें भी वैक्सीन लग चुकी है। इन 51 संक्रमित में से 70 फीसदी मरीज ऐसे है, कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि इनके अलावा 30 से 50 साल की एज ग्रुप के 31 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, इनमें सभी वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगवा चुके हैं। डॉ। शर्मा ने बताया कि जितने भी मरीज अब तक जयपुर में मिले हैं, सभी के परिवारों के सैंपल लेकर उनकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि हम जल्द ही स्कूलों में भी रेंडम सैंपलिंग शुरू करवाएंगे, ताकि पता चल सके कि स्कूलों में आने वाले बच्चे कोरोना से संक्रमित तो नहीं है।

नवंबर में कोरोना से जयपुर में 22 बच्चे संक्रमित हुए हैं। इसमें 16 बच्चे तो तीन प्रतिष्ठित स्कूल के हैं, जिसमें से एक स्कूल को तो 7 दिन के लिए बंद करना पड़ा है। वहीं दो अन्य स्कूलों में भी बच्चे संक्रमित आएं हैं, लेकिन उन स्कूलों को बंद नहीं किया गया। जयपुर के चौमू क्षेत्र में रहने वाले एक ढाई साल के बच्चे की तो कोरोना से पिछले दिनों जान चली गई।