महाराष्ट्र की अकोला जेल में कोरोना, 300 में से 68 कैदी संक्रमित

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 5 हजार 493 नए मामले सामने आए। यह अब तक किसी भी राज्य में एक दिन में मिले मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है। यह जानकारी रविवार देर शाम जारी रिपोर्ट में दी गई। बता दें कि शनिवार को भी राज्य में 5 हजार 300 से ज्यादा मरीज मिले थे। राज्य में कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 63 हजार 579 हो गई है। वहीं, आज रविवार को 156 लोगों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही राज्य में कुल मौतों की संख्या 7 हजार 429 हो गई है। उधर, महाराष्ट्र की अकोला जिला जेल में 300 में से 68 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें से कई बिना लक्षण वाले (एसिम्टोमैटिक) हैं।

कैदियों के लिए जेल में ही आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। डिप्टी कलेक्टर संजय खडसे ने बताया कि कैदियों की देखभाल की सभी व्यवस्थाएं की गई। इससे पहले 24 जून को भी जिला जेल में 18 कैदी संक्रमित मिले थे। अकोला जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के 1498 मामले सामने आ चुके हैं और 76 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां एक्टिव केस 378 हैं, जबकी 1000 से ज्यादा ठीक हो चुके है।