मध्यप्रदेश में घट रहा कोरोना संक्रमण, 6516 नए केस जबकि हुई 9 मौतें

मध्यप्रदेश में कोरोना अपने उतार पर हैं जहां संक्रमितों के आंकड़ों में तो कमी देखने को मिल रही हैं लेकिन मौतों का आंकड़ा अभी भी चिंता का कारण बना हुआ हैं। प्रदेश में तीसरी लहर में 21 जनवरी को सबसे ज्यादा 11274 केस मिले थे। इसके बाद नए केस में कमी आने लगी। बीते दिन जहां प्रदेश में 7430 नए पॉजिटिव मिले थे वहीँ आज 6516 नए मामले सामने आए हैं। आज के संक्रमितों की बात करें तो भोपाल में 1288, इंदौर में 892, जबलपुर में 446 और ग्वालियर में 129 पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

लेकिन मौतों का आंकड़ा अभी भी चिंता का कारण बना हुआ हैं आज प्रदेश में 9 मौतें सामने आई जो कि बीते दिन 10 थी। राजधानी भोपाल में कोरोना के केस तो घटने लगे हैं, लेकिन 4 दिन में 8 संक्रमितों की मौतें और पॉजिटिविटी रेट 20% से ऊपर होने से चिंता बढ़ गई है। भोपाल में केस और पॉजिटिविटी रेट में इंदौर से भी ज्यादा है। इंदौर में 8 दिन में कोरोना के 10539 केस मिले, जबकि भोपाल में यह आंकड़ा 12 हजार के पार है।

भोपाल में पिछले 24 घंटे में 6072 सैंपल लिए गए। इनमें से 1288 पॉजिटिव निकले। यानी पॉजिटिविटी रेट 21% से ज्यादा रहा। हॉस्पिटल में भर्ती 2 संक्रमितों की मौत हो गई। 31 जनवरी से हर दिन 2-2 मौत हो रही है। फरवरी के 3 दिन में 3707 नए केस मिल चुके हैं।