पंजाब : व्यथित मां ने मिट्टी का तेल डालकर लगाई खुद को आग, तीन बेटों और बहू से थी परेशान

मां को ममता की मूरत कहा जाता हैं जो अपने बच्चों के लिए कई त्याग करती हैं। ऐसे में बच्चों का भी कर्तव्य होता हैं कि मां की सेवा की जाए। लेकिन इस कलयुगी जमाने में बच्चे अपने मां-बाप की सेवा करने से कतराते हैं। इसका एक नजारा देखने को मिला पंजाब के पटियाला निकटवर्ती कस्बा सन्नौर में जहां बेटों से परेशान मां ने मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगा ली। पुलिस ने बाद में महिला के भाई राजकुमार को बुलाकर शव की पहचान करवाई। साथ ही उसके बयान पर पुलिस ने तीनों बेटों समेत चार के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्जकर लिया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं।

थाना सन्नौर के इंचार्ज एसआई गुरनाम सिंह ने बताया कि कुलवंत कौर (65) निवासी कसाबियां वाला मोहल्ला पति की मौत के बाद तीन बेटों परविंदर सिंह, हरकीरत सिंह और तरविंदर सिंह व हरकीरत सिंह की पत्नी जसविंदर कौर के साथ रह रही थीं। पुलिस के मुताबिक तीनों बेटे और बहू उनके साथ अच्छा बर्ताव नहीं करते थे। इसी वजह से घर में अक्सर विवाद रहता था। इसी मानसिक परेशानी में कुलवंत कौर ने घर के नजदीक स्थित लक्ष्मण दास पार्क में मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगा ली।

पुलिस ने बताया कि सुबह उन्हें किसी ने सूचना दी कि लक्ष्मण दास पार्क में बुरी तरह जली लाश पड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि लाश के सिर्फ पैर ही बचे हैं। बाकी सारा शरीर जल चुका था। शुरुआत में पुलिस ने जांच अज्ञात के तौर पर शुरू की। आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो उसमें एक बुजुर्ग महिला हाथ में मिट्टी के तेल की कैनी उठाकर जाती दिखाई दी। इसके आधार पर शव की शिनाख्त कुलवंत कौर के तौर पर हुई। सीसीटीवी फुटेज से यह भी खुलासा हुआ कि बुजुर्ग महिला रविवार देर रात दो बजे कैनी लेकर पार्क में पहुंची थी।