हरियाणा : कोरोना संक्रमण दर जरूर घटी लेकिन मौतों का आंकड़ा बना चिंता, 1674 हुए रिकवर

कोरोना का संक्रमण कम होता जा रहा हैं जहां सोमवार को दूसरी लहर में सबसे कम कोरोना के 640 नए संक्रमित मिले जिसके बाद संक्रमण दर घटकर 1.65 फीसदी रह गई। सुखद खबर यह रही कि प्रदेश के किसी भी जिले में 80 से अधिक केस नहीं हैं, बल्कि इससे कम ही आंकड़ा है। साथ ही नए केसों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या अधिक है। सोमवार को 1674 मरीज कोरोना से रिकवर भी हुए हैं। अब प्रदेश की रिकवरी दर बढ़कर 97.80 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

कोरोना संक्रमण दर जरूर घटी लेकिन मौतों का आंकड़ा अभी भी चिंता का कारण बना हुआ हैं। सोमवार को 24 घंटों में 39 लोगों की मौत दर्ज की गई है। किसी भी जिले में 4 से अधिक मरीजों की मौत नहीं हुई है। गुरुग्राम व हिसार में 4-4, रेवाड़ी व भिवानी में 3-3, झज्जर, करनाल, रोहतक, पंचकूला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, सिरसा, फतेहाबाद, कैथल व जींद में 2-2-, अंबाला, पानीपत, महेंद्रगढ़, पलवल व नूंह में 1-1 कोरोना मरीज की मौत हुई है।

देश में 63 दिन बाद कोरोना के एक लाख से कम मामले, 3.5 लाख के पार हुआ मौतों का आंकड़ा

देश में सोमवार को 87,295 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 63 दिन के बाद देश में एक दिन में एक लाख से कम कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। इससे पहले 5 अप्रैल को 96,563 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। मौत के आंकड़ों में भी कमी आ रही है। पिछले 24 घंटे में 2,115 संक्रमितों जान गंवाई है। यह बीते 46 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले 22 अप्रैल को 2,257 लोगों की मौत हुई थी। अब तक 3 लाख 51 हजार 344 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं। हालांकि, अच्छी बात यह भी रही कि बीते दिन 1 लाख 85 हजार 747 लोग कोरोना से रिकवर हुए।