हरियाणा : सिमटता नजर आ रहा कोरोना संक्रमण, किसी जिले में नहीं आए 75 से अधिक मामले

हरियाणा में कोरोना संक्रमण सिमटता नजर आ रहा है जहां संक्रमण के आंकड़ो में लगातार कमी देखी जा रही हैं। हरियाणा में कोरोना के नए केस 635 तक सिमट गए हैं, जबकि मंगलवार को ठीक होने वालों की संख्या 1090 रही। इस समय एक दिन की संक्रमण दर 1.60 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में 38 मरीजों की मौत भी हुई है। खास बात ये है कि प्रदेश के किसी भी जिले में नए केसों की संख्या 75 से अधिक नहीं है। नए के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या अधिक है। रिकवरी दर लगातार बढ़कर 97.86 प्रतिशत तक पहुंच गई है। इस समय हरियाणा में 7531 एक्टिव केस रह गए हैं।

मंगलवार को हिसार में 5, गुरुग्राम व रेवाड़ी में 4-4, सोनीपत, यमुनानगर, सिरसा व भिवानी में 3-3, पानीपत, कुरुक्षेत्र, फतेहाबाद व नूंह में 2-2, अंबाला, महेंद्रगढ़, पलवल, कैथल व जींद में 1-1 मरीज की मौत दर्ज की गई है।

देश में थमी कोरोना की रफ्तार, लगातार दूसरे दिन एक लाख से कम रहा संक्रमितों का आंकड़ा

देश में कोरोना की रफ्तार थमती नजर आ रही है। यहां मंगलवार को लगातार दूसरे दिन नए संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख से कम रहा। इस दौरान 92,719 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई और 2,222 लोगों की संक्रमण की वजह से जान गई। अच्छी बात यह भी रही कि इस दौरान 1 लाख 62 हजार 280 संक्रमित ठीक हो गए। जिसके बाद बीते दिन इसमें 71,792 की कमी रिकॉर्ड की गई। पिछले 15 दिनों में एक्टिव केसों में 13 लाख 54 हजार 978 की कमी हुई है। देश में 24 मई को 25.81 लाख एक्टिव केस थे, जो अब घटकर 12.26 लाख रह गए हैं।