उत्तराखंड में घटकर तीन फीसदी पहुंच गई कोरोना संक्रमण दर, चुनाव आयोग ने बदली गाइडलाइंस

कोरोना का दौर जारी हैं जहां संक्रमण दर में लगातार गिरावट रिकॉर्ड की जा रही हैं। आज की बात करें तो प्रदेश में संक्रमण दर घट कर तीन फीसदी पहुंच गई है। प्रदेश में आज सोमवार को 624 नए केस सामने आए हैं जबकि दो लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं। संक्रमितों की तुलना में चार हजार से अधिक ठीक हुए हैं। फरवरी में कोविड जांच कम होने से संक्रमितों की संख्या में घटी है। वर्तमान में प्रतिदिन औसतन 20 हजार सैंपलों की जांच हो रही है। जबकि इससे पहले एक दिन में 35 से 40 हजार सैंपलों की जांच की जा रही थी।

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में तीन प्रतिशत मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। और 97 प्रतिशत संक्रमित होम आईसोलेशन में रह कर ही ठीक हो रहे है। इसके अलावा संक्रमितों में 27.6 प्रतिशत 20 से 29 आयु वर्ग के युवा हैं।

वहीं कोविड संक्रमण में गिरावट से राजनीतिक दलों को मिली बड़ी राहत मिली है। चुनाव आयोग ने गाइडलाइंस बदली दी है। अब 1000 और 500 लोगों की शर्त हटा दी गई है। हालांकि चुनाव के बीच संक्रमण को काबू करने की बड़ी चुनौती है। चुनाव आयोग ने संक्रमण का प्रभाव कम होने पर चुनावी रैलियों को लेकर छूट दी है। वर्तमान में संक्रमण का प्रसार कम हुआ है। लेकिन चुनाव माहौल के बीच संक्रमण को फैलने से रोकना एक चुनौती है। संक्रमण का खतरा खत्म नहीं हुआ है।