अलवर : बेरोजगारी ने ली युवक की जान, नहीं करा पा रहा था मां के कैंसर का इलाज

कई बार इंसान अपने हालातों से परेशान होकर गलत कदम उठा लेते हैं। शहर के मुंशी बाजार में एक 26 साल के युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। युवक काफी समय से बेरोजगार चल रहा था, जिससे वह तनाव में था। गुरुवार रात 10 बजे बाद जहर खा लिया। घटना के बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। युवक के भाई ने बताया कि उसकी मां कैंसर से पीड़ित है। मृतक भाई इसके चलते तनाव में रहता था।

अलवर शहर कोतवाली पुलिस में कार्यरत हेड कांस्टेबल बनवारी लाल ने बताया कि मृतक आजाद सिंह मुंशी बाजार का निवासी था। उसके भाई भरत सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि आजाद की मां कैंसर से पीड़ित है। आजाद काफी दिनों से बेरोजगार था। एक तो बेरोजगारी के कारण तनाव दूसरा मां को कैंसर होने की वजह से उसके इलाज का खर्च नहीं जुटा पा रहा था।