जयपुर : ऑपरेशन क्लीन स्वीप में लगातार पकडे जा रहे अपराधी, अफीम और स्मैक के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार

कमिश्नरेट द्वारा चलाया जा रहा ऑपरेशन क्लीन स्वीप कामयाब साबित हो रहा है जिसमें कई अपराधी पकडे जा रहे हैं। इसी के तहत सीएसटी टीम ने पुलिस के सहयोग से कारवाई की और वीकेआई व मानसरोवर इलाके में दबिश देकर अफीम और स्मैक के साथ 6 तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद ने बताया कि एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी व इंस्पेक्टर खलील अहमद व रविन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में सीएसटी सदस्य द्वारका प्रसाद और महीपाल ने मंगलवार रात को विश्वकर्मा में दबिश देकर 3 किलो 620 ग्राम अफीम के साथ तस्कर अलवर के मालाखेड़ा निवासी साजिद खान, तसलीम खान, अजहरूद्दीन खान व हरियाणा के नूह निवासी रौनक को गिरफ्तार कर लिया।

उधर मानसरोवर इलाके में दबिश देकर 18 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर बुंदी के नैनवां निवास विक्रम मेरूठा व विजेंद्र मेरूठा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने तीन पहले ही मांग्यावास में किराये का मकान लेकर मादक पदार्थों की तस्करी शुरु की थी। विक्रम इससे पहले लॉक डाउन के दौरान में स्मैक तस्करी के मामले में पकड़ा जा चुका। लेकिन जमानत मिलने के बाद गांव रहकर वापस आ गया। आरोपी झालावाड़ में 2 हजार रुपए प्रति ग्राम के भाव से खरीदकर जयपुर में 3 हजार रुपए प्रति ग्राम के हिसाब से बेचते है।