अफगानिस्तान में आतंकियों ने छह भारतीयों और एक अफगान कर्मचारी को अगवा कर लिया है। अफगानी मीडिया के मुताबिक अगवा किए गए भारतीय इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में काम करते हैं। टोलो न्यूज ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि यह घटना प्रांत की राजधानी पुल ए खुमरी के बाग ए शमल गांव में हुई। इन लोगों का अपहरण उस समय हुआ जब वे उस क्षेत्र में जा रहे थे जहां कंपनी केईसी ने एक बिजली उप केंद्र का ठेका लिया है। बगलान प्रांत परिषद ने घटना को तालिबान से जोड़ा है। अपहरण की अभी तक किसी भी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
अफगानिस्तान और तालिबान के बीच लंबे समय से तल्खी चली आ रही है। बीते माह मध्य अफगानिस्तान के खुजा ओमारी जिले में एक सरकारी प्रतिष्ठान पर तालिबान लड़ाकों ने हमला किया जिसमें तीन अधिकारियों और 15 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी। गजनी प्रांत के पुलिस उपप्रमुख रमजान अली मोसेनी ने बताया था कि हमलावरों ने जिले के एक उच्च सुरक्षा वाले परिसर पर हमला किया। जवाबी हमले में तालिबान के 25 लड़ाके मारे गये थे। यह जिला प्रांतीय राजधानी गजनी के निकट स्थित है। अफगानिस्तान के सांसद मोहम्मद आरिफ रहमानी ने बताया कि हमले में जिले के गवर्नर, खुफिया सेवाओं के निदेशक और पुलिस उपप्रमुख भी मारे गये थे। हमले में 15 सुरक्षाकर्मी भी मारे गये थे। हमलावरों ने बारूदी सुरंगें बिछा दी थीं ताकि सरकारी बलों की सहायता को मौके पर पहुंचने से रोका जा सके।