59 प्रतिशत बुजुर्गों को लग चुकी वैक्सीन की पहली डोज, लद्दाख के बाद राजस्थान देश में सबसे आगे

कोरोना के मामले जिस तरह बढ़ रहे हैं उसमें वैक्सीनेशन अभियान जितना तेजी से किया जाए उतना अच्छा हैं। इस मामले में राजस्थान अच्छा प्रदर्शन कर रहा हैं। बात अगर बुजर्गों अर्थात 60+ उम्र के लोगों को वैक्सीन देने की हो तो राजस्थान में 59 प्रतिशत बुजुर्गों को वैक्सीन की पहली डोज लगा दी गई हैं जो कि देशभर में लद्दाख के बाद सबसे ज्यादा हैं। ये आंकड़े केन्द्र स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट में सामने आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पहले नंबर पर लद्दाख का नंबर आता है, जहां 85% बुजुर्गों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है, जबकि इस सूची में सबसे नीचे नागालैण्ड और मेघालय का नंबर आता है, जहां 7% फीसदी को टीका लगा है।

पूरे भारत में 33 राज्यों की ओवरऑल स्थिति देखें तो अब तक 26% बुजुर्ग आबादी को टीका लगाया जा चुका है। राज्यवार स्थिति देखे तो लद्दाख, राजस्थान, त्रिपुरा और सिक्किम ऐसे राज्य हैं, जहां 50% से ज्यादा बुजुर्ग वेक्सीनेट हो चुके हैं। जबकि आबादी के लिहाज से सबसे बड़ा प्रदेश उत्तर प्रदेश नीचे से 10वे नंबर पर आता है, जहां अब तक केवल 16% फीसदी को ही टीका लगा है।

बुजुर्गों को वैक्सीनेशन में टॉप 10 राज्य

लद्दाख 85%
राजस्थान 59%
त्रिपुरा 58%
सिक्किम 51%
छत्तीसगढ़ 46%
गुजरात 46%
हिमाचल 40%
उत्तराखण्ड 39%
केरल 39%
हरियाणा 35%