उत्तरप्रदेश : मिले 58 नए कोरोना संक्रमितो में 20 कुशीनगर से, पॉजिटिविटी दर रही 0.01 फीसदी

प्रदेश में कोरोना का कहर कम हुआ हैं जिसमें आज रविवार को 58 नए कोरोना संक्रमित पाए गए। लेकिन चिंता की बात यह रही कि इनमें से 20 संक्रमित एक ही जगह कुशीनगर से पाए गए। यहां अचानक मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद उनके संपर्क में आने वालों की जांच कराने के निर्देश दिए गए हैँ। वहीँ आज प्रदेश में 49 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। अब एक्टिव केस की संख्या 593 हो गई है। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6 फीसदी और पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी है।

प्रदेश में बीते 24 घंटे में दो लाख 54 हजार 442 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 58 नए मरीजों की पुष्टि हुई। अब तक छह करोड़ 74 लाख 76 हजार 221 सैंपल की जांच की जा चुकी है। रविवार को किसी भी जिले में संक्रमित की मौत नहीं हुई है। नए मिले मरीजों में लखनऊ में एक, प्रयागराज में पांच, वाराणसी में दो, कानपुर नगर में तीन, गोरखपुर में दो, गौतमबुद्ध नगर में दो, मेरठ में तीन, महराजगंज में तीन मरीज मिले हैँ। अन्य जिलों में एक-एक मरीज मिले हैं।