कोटा : पुलिस ने चोरों से बरामद किए 57 लाख के मोबाइल, लौटाए उनके मालिकों को वापस

पुलिस लगातार चोरों के खिलाफ कारवाई कर रही हैं जिसके चलते कोटा पुलिस ने बीते तीन सालों में लाखों के मोबाइल बरामद किए और पुलिस ने शुक्रवार को 3 साल से गुमशुदा और चोरी हुए मोबाइल को उनके मालिकों को वापस लौटाए। गुम व चोरी हुए मोबाइल वापस पाकर मोबाइल मालिकों के चेहरे खिल गए। उन्होंने पुलिस को धन्यवाद दिया। इन सभी मोबाइलों की अनुमानित कीमत 57 लाख 10 हजार रुपये है। मोबाइल मालिकों ने बताया कि उन्होनें आस छोड़ दी थी। उन्हें उम्मीद नहीं थी कि गुम व चोरी हुए मोबाइल उन्हें वापस मिल जाएगा। कई लोगों को जैसी की जैसी हालत में मोबाइल वापस मिले। मोबाइल पाकर उनके चेहरे खिल उठे।

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) भगवत सिंह हिंगड ने बताया कि शहर पुलिस अधीक्षक डॉ। विकास पाठक के निर्देश के बाद 3 साल से लापता और चोरी हुए मोबाइल को ट्रेस करने की कार्रवाई की जा रही है।इनमें प्रदेश के जिलों सहित अन्य प्रदेशों से भी मोबाइल को ट्रेस हुए है। करीब 9 थाना क्षेत्र से लगभग 571 मोबाइल चोरी व गुम हुए थे। जिन्हें ट्रेस किया गया हैं, उनके मालिकों को वापस लौटाया जा रहा हैं।

भगवत सिंह हिंगड़ ने बताया कि चोरी व गुम हुए मोबाइल की तलाशी में साइबर एक्पर्ट की टीम की मेहनत रंग लाई हैं। टीम ने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी व गुम हुए मोबाइलों की लिस्ट बनाई। इनमें कई महंगे व एंड्रॉइड मोबाइल थे। जिनको ट्रेसिंग पर लगाया गया। कई मोबाइल राज्य से बाहर निकल चुके थे। जिन्हें IMEI नम्बर के आधार पर ट्रेस किया गया। करीब डेढ़ महीने की मशक्कत के बाद इन मोबाइलों को यूपी, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात से कलेक्ट किया गया।