हरियाणा : मातम में बदली निकाह की खुशियां, विवाद में भतीजे की पिटाई से चाचा की हुई मौत

हरियाणा के दुपेड़ी गांव में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां निकाह की खुशियां मातम में बदल गई। यहां दूल्हे के चाचा-भतीजे में किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसमें भतीजे की पिटाई से चाचा की मौत हो गई। विवाद के बाद परिजन चाचा को बेहोश समझ अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पार्टी में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद आक्रोशित परिजन मृतक का शव गाड़ी में रखकर सीधे असंध थाने पहुंच गए। वहां पुलिस ने शिकायत ले ली और शव को असंध के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है। फिलहाल मौत के सही कारणों का पता नहीं चला है।

दुपेड़ी गांव निवासी आसिफ का निकाह 13 जून को हुआ था। सोमवार को परिवार के लोग पार्टी कर जश्न मना रहे थे। इसमें परिवार के सदस्यों के साथ-साथ रिश्तेदार भी शामिल थे। पार्टी में दूल्हे आसिफ के चाचा हबीब (56) व यूसुफ (हबीब का भतीजा) और अन्य रिश्तेदार बैठकर बातें कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक के रिश्ते की बात को लेकर चाचा हबीब व भतीजे यूसुफ में बहस हो गई और यह मारपीट में बदल गई। तैश में आकर भतीजे यूसुफ ने चाचा हबीब को धक्का देकर पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान रिश्तेदारों ने बीच-बचाव किया लेकिन यूसुफ बेहोश हो गया। रिश्तेदार उसे बेहोशी की हालत में डॉक्टर के पास ले गए तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर भतीजे यूसुफ के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।