जोधपुर सेंट्रल जेल में कोरोना ने लगाई सेंध, 1486 में से 55 बंदी मिले संक्रमित, व्यवस्था नाकाफी

जोधपुर में कोरोना अपना कोहराम मचा रहा हैं जहां हर दिन रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। क्षेत्र के हर कोने से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। अब कोरोना ने जोधपुर सेंट्रल जेल में भी सेंध लगा दी हैं जहां 1486 में से 55 बंदी संक्रमित पाए गए हैं। इसमें से दो अस्पताल में व शेष 53 जेल के भीतर आइसोलेशन में है। वहीं जेल में इस समय मौजूद 1486 बंदियों की जांच के लिए महज तीन ऑक्सीमीटर व तीन थर्मल स्कैनर की ही सुविधा है। हालांकि रविवार को जांच के लिए अस्पताल लाए गए एक हार्डकोर अपराधी ने दावा किया था कि जेल में करीब पांच सौ बंदी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। सचिव ने वर्तमान में कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुए स्टाफ व बंदियों को बार-बार साबुन से हाथ धोने, मुंह पर मास्क लगाए रखने के निर्देश दिए।

विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर की सचिव व अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश रैना शर्मा के ओर से आज जेल के निरीक्षण के दौरान यह जानकारी सामने आई। जेल के डॉक्टर डाॅ जेपी चौधरी ने बताया कि जेल में 53 कोविड पाॅजिटिव बंदी है। जिन्हें आइसोलेशन में रखा जाकर इलाज किया जा रहा है। 2 संक्रमित बंदी को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया हुआ है। डाॅक्टर ने बताया कि जेल में 3 ऑक्सीमीटर, 3 थर्मल स्केनर है। जेल में कोरोना के बढ़ते मामले और बंदियों की बड़ी संख्या को देखते हुए कुछ अतिरिक्त ऑक्सीमीटर व थर्मल स्केनर की आवश्यकता है। साथ ही चिकित्साकर्मियों की भी कमी है।

जोधपुर : कोरोना की सुनामी पड़ने लगी भारी, मई माह के पहले दस दिन में 318 मौत

कोरोना की सुनामी अब भारी पड़ने लगी है। जोधपुर में सोमवार को 1915 नए संक्रमित मिले और 20 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 1871 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया। अब जोधपुर में 25,172 एक्टिव केस है। जोधपुर में आज महज 3,857 सैंपलों की ही जांच की गई। इसमें से करीब आधे सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस तरह संक्रमण दर अब तक की सर्वाधिक 49.64 फीसदी तक पहुंच गई। यानि प्रत्येक दूसरा व्यक्ति पॉजिटिव आ रहा है। मई माह में जोधपुर शहर में आई मई माह के पहले दस दिन में 318 संक्रमित अपनी जान गंवा चुके है। मई माह में रोजाना औसतन 31 से अधिक लोग दम तोड़ रहे हैं।