उत्तराखंड में कोरोना राहत देने लगा हैं जहां रिकवरी बढ़ने से एक्टिव केस के आंकड़े लगातार घटते हुए 10 हजार से नीचे पहुंच गए हैं। बीते दिन बुधवार को कोरोना के 513 नए मामले दर्ज किए गए। वहीँ 3088 मरीज रिकवर हुए जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 9258 पहुंच गई है। प्रदेश में रिकवरी दर भी 93.41 प्रतिशत पर पहुंच गई। लेकिन मौतों का आंकड़ा अभी भी चिंता बना हुआ हैं। बुधवार को 22 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 335478 पहुंच गई है। जबकि 313379 मरीज ठीक हो चुके हैं।
बुधवार के आंकड़ों की बात करें तो अल्मोड़ा में 89, बागेश्वर में 16, चमोली में 25, चंपावत में आठ, देहरादून में 114, हरिद्वार में 79, नैनीताल में 51, पौड़ी में 35, पिथौरागढ़ में 32, रुद्रप्रयाग में 10, टिहरी में 17, ऊधमसिंह नगर में 18 और उत्तरकाशी में 19 मामले सामने आए हैं। जबकि देहरादून में 18, नैनीताल में दो, पौड़ी में एक और ऊधमसिंह नगर में एक मरीज ने दम तोड़ा।
लगातार तीसरे दिन एक लाख से कम रहे कोरोना के नए मामले, 1.48 लाख हुए ठीक
देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना के नए मामले एक लाख से कम रहे। हालाकि, बुधवार को मिले मरीजों का आंकड़ा मंगलवार के मुकाबले थोडा ज्यादा रहा। मंगलवार को जहां, 92,719 नए कोरोना मरीज मिले थे वही बुधवार यानी कल 93,828 नए मिले है। इस दौरान 1 लाख 48 हजार 951 मरीज ठीक भी हुए है। मंगलवार को 1 लाख 62 हजार 280 संक्रमित ठीक हुए थे। बीते दिन ठीक हुए मरीजों के बाद देश में अब इलाज करा रहे मरीजों का आंकड़ा 11.65 लाख हो गया है। देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी कम होकर 5.66% हो गई है। बुधवार को देश में महामारी से 2,187 लोगों ने जान गंवाई। हालांकि, कल के डेटा में 6,138 मौतें रिकॉर्ड की गईं। ऐसा इसलिए क्योंकि बिहार में पिछले दिनों हुईं 3,951 मौतों को अपडेट किया गया है। बीते मंगलवार को 2,222 मरीजों की मौत हुई थी। देश में अब तक कोरोना से 3.59 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।