उत्तराखंड : कोरोना में राहत तो ब्लैक फंगस बन रहा आफत, दोनों से हुई दो-दो मौत

प्रदेश में कोरोना अब राहत देने लगा हैं जहां संक्रमितो का आंकड़ा घटने के साथ ही मौतों का आंकड़ा भी थमने लगा हैं। बीते दिन सोमवार को 51 संक्रमित मिले हैं। वहीं दो मरीज की मौत हुई है। जबकि 205 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 932 पहुंच गई है। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 341230 हो गई है। इनमें से 326968 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7341 लोगों की जान जा चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को 22294 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं तीन जिलों अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग और टिहरी में एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है। वहीं, बागेश्वर में तीन, चमोली में एक, चंपावत में दो, देहरादून में 15, हरिद्वार में सात, नैनीताल में 11, पौड़ी में एक, पिथौरागढ़ में दो, ऊधमसिंह नगर में दो और उत्तरकाशी में सात मामले सामने आए हैं।

ब्लैक फंगस के तीन नए मामले, दो मरीजों की मौत

प्रदेश में ब्लैक फंगस के नए मामले और मौतें थम नहीं रही हैं। सोमवार को तीन नए मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है। जबकि दो मरीजों ने दमतोड़ा है। प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 526 हो गई है। मरने वालों की संख्या 106 हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देहरादून जिले में ब्लैक फंगस के तीन नए मरीज मिले हैं। जिन्हें उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है। दो मरीजों की मौतें की मौत हुई है। चार मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है।

कोरोना एक्टिव केस में बड़ी गिरावट, जान गंवाने वालों के आंकड़े में अचानक आई उछाल

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या में सोमवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई। 30,818 नए संक्रमितों की पहचान हुई, 48,916 ठीक हुए और 2,024 की मौत हुई। जान गंवाने वालों के आंकड़े में अचानक उछाल दर्ज किया गया। हालांकि, यह मध्यप्रदेश में 1,478 पुराने केस को जोड़ने की वजह से हुआ है। इसके साथ ही देश में एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 20,126 की कमी आई है। यह बीते 14 दिन में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 28 जून को 20,872 एक्टिव केस कम हुए थे।