सीकर : विदेश भेजने के नाम पर बेरोजगारों से ठगी, आरोपी के ऑफिस से मिले 50 पासपाेर्ट

सीकर में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं जिसने विदेश भेजने के नाम पर बेरोजगारों से 25 लाख रुपए की ठगी की। जब पुलिस ने जांच की तो आरोपी के ऑफिस से करीब 50 बेराेजगाराें के पासपोर्ट मिले। हैरानी की बात यह हैं कि आरोपी नरेश नायक खुद केवल अपने हस्ताक्षर करना जानता है। घटना वाले दिन आराेपी दुबई चला गया था और चार दिन बाद ही मुंबई लौट आया। वह वापस दुबई भागने की फिराक में था, जब उसे गिरफ्तार कर लिया।

काेतवाली थाने के एसआई विजेंद्र सिंह ने बताया कि आराेपी नरेश कुमार के कार्यालय पर दबिश देकर करीब 50 पासपाेर्ट जब्त किए हैं। पूछताछ में उसने बताया कि इसने इन लाेगाें का केवल टूरिस्ट वीजा बनाया था। इनकाे जयपुर एयरपाेर्ट पर बुला लिया था। इधर, आगे कंपनी से उसकी सांठगांठ नहीं हाे पाई ताे वह घबरा गया और इनकाे छाेड़कर खुद दुबई चला गया। पीड़ितों के रुपए से इसने इनके वीजा और टिकट बनवा लिए थे।