उत्तराखंड : नए कोरोना संक्रमितो से तिगुने हुए रिकवर, घटते हुए 150 पर पहुंची सक्रिय मामलों की संख्या

उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति में सुधार देखा जा रहा हैं जहां बीते दिन नए कोरोना संक्रमितो से तिगुने रिकवर हुए हैं और सक्रिय मामलों की संख्या घटते हुए 150 पर पहुंच गई। बात करें बीते दिन के आंकड़ों की तो 24 घंटे में पांच नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि 17 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। प्रदेश की रिकवरी दर 96.03 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.04 प्रतिशत दर्ज की गई है।

शनिवार को उत्तराखंड के केवल चार जिलों देहरादून, नैनीताल, रुद्रप्रयाग और ऊधमसिंह नगर में संक्रमित मरीज मिले हैं। अन्य जिलों में कोई संक्रमित नहीं मिला है। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 343555 हो गई है। इनमें से 329910 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7395 लोगों की जान जा चुकी है।

प्रदेश में शनिवार को एम्स ऋषिकेश में ब्लैक फंगस से पीड़ित एक मरीज सामने आया है। अब तक कुल मरीजों की संख्या 587 हो गई। जबकि 132 मरीजों की मौतें हुई है। ब्लैक फंगस के 375 मरीज ठीक हुए हैं।