Shocking! 15 महीने के बेटे का गला दबाते CCTV में कैद हुई मां, कहा- भूख की वजह से किया ऐसा

ओडिशा के पुरी जिले में एक महिला पर अपने 15 महीने के बेटे की बेरहमी से पिटाई का मामला दर्ज किया गया है। ये शिकायत महिला के पति ने ही दर्ज कराई है। मामला पुरी के गोप इलाके का है। महिला के पति ने पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी दिखाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कैमरे में कैद हुई इस घटना में महिला को अपने ही बच्चे को बेरहमी से पीटते और गला दबाते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर बच्चे की पिटाई का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे बच्चे के पिता ने ही पोस्ट किया। अपनी शिकायत में महिला के पति ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी बेटे के साथ ऐसे ही पेश आती है। शिकायतकर्ता ने पत्नी पर अपनी मां-पिता को शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है।

पत्नी की करतूत सामने लाने के लिए लगाए थे कैमरे

शिकायतकर्ता पति ने पुलिस को बताया कि पत्नी की करतूत सामने लाने के लिए उसने घर में कई जगह सीसीटीवी कैमरे छिपाकर लगाए थे, ताकि उसका असली चेहरा लोगों के सामने ला सके। वहीं, महिला ने सभी आरोपों को खारिज किया है।

महिला ने पति और सास-ससुर पर घरेलू हिंसा और प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि उसके सास-ससुर और पति उसे कई दिनों भूखा रखते हैं और मारपीट करते हैं। महिला ने कहा कि वो कई मानसिक परेशानियों से जूझ रही है। भूख की तड़प और गुस्से में आकर ही उसने बच्चे की पिटाई कर दी। स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।