उत्तराखंड में 24 हजार को पार कर गई कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या, 4818 नए मरीज और चार की मौत

कोरोना का बढ़ता कहर उत्तराखंड में साफ़ देखने को मिल रहा हैं जहां हर दिन संक्रमितों के आंकड़ों में गजब का इजाफा हो रहा है। बीते दिन गुरुवार को प्रदेश में 4818 नए कोरोना संक्रमित पाए गए जिसके चलते कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 24 हजार को पार कर गई। वही बीते दिन चार लोगों की कोरोना से मौत भी हुई हैं। इसमें एम्स ऋषिकेश में दो, श्री महंत इन्दिरेश हास्पिटल में एक, विनय विशाल हेल्थ केयर रुड़की में एक मरीज ने दम तोड़ा है। बीते दिन 3422 संक्रमित ठीक हुए हैं। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या कम होने से सक्रिय मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वर्तमान में 24255 सक्रिय मरीजों का अस्पतालों और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 89.72 प्रतिशत और संक्रमण दर 14.23 प्रतिशत दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुवार को 29031 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। 13 जिलों में 4818 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। देहरादून जिले में 1601, हरिद्वार में 706, नैनीताल में 692, ऊधमसिंह नगर में 590, अल्मोड़ा में 291, चमोली में 158, टिहरी में 161, पौड़ी में 181, बागेश्वर में 106, पिथौरागढ़ में 106, रुद्रप्रयाग में 101, उत्तरकाशी में 63, चंपावत जिले में 62 संक्रमित मिले हैं।

देश में कोरोना : 3.47 लाख मिले नए संक्रमित, जबकि 701 लोगों की हुई मौत

देश में गुरुवार को 3,47,254 नए कोरोना संक्रमित मिले। इस दौरान 2.51 लाख लोग ठीक हुए, जबकि 701 लोगों की मौत हुई है। देश में पिछले 4 दिनों से रोजाना होने वाली मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 17 जनवरी को देश में 310 मौतें हुई थी। वहीं, 4 दिन बाद गुरुवार को यह संख्या 2 गुने से भी अधिक हो गई। फिलहाल देश में 20.12 लाख एक्टिव केस हैं। तीसरी लहर में एक्टिव केस पहली बार 20 लाख के पार पहुंचा है। कुल एक्टिव केस ने 31 दिसंबर को 1 लाख का आंकड़ा छुआ था। इस लिहाज से महज 21 दिन में कुल एक्टिव केस 20 गुना हो गए हैं।