जोधपुर : दिखा पुलिस कमिश्नर की पहल का असर, 48 लोगों ने दर्ज कराई पुलिस के खिलाफ शिकायत

बीते दिनों एक एएसआई के रिश्वत लेते पकडे जाने के बाद पुलिस कमिश्नर जोधपुर द्वारा पहल शुरू की गई थी और एक नंबर जारी कर उसपर पुलिस की शिकायतें मांगी गई थी जिसकी निगरानी खुद कमिश्नर कर रहे हैं। इस पहल का असर यह रहा कि पांच दिनों में ही पुलिस के खिलाफ 48 लोगों ने शिकायत दर्ज कराई हैं। पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने सोमवार को यहां बताया कि इसमें से चार मामलों में पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच शुरू की गई है। वहीं कुछ अन्य शिकायतों को परखा जा रहा है।

सड़क हादसे में घायल व्यक्ति का मामला दर्ज कर एक्शन लेने के लिए पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एक एएसआई के पकड़े जाने के बाद पुलिस की कार्यशैली उजागर हुई थी। इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने इसे गंभीरता से लिया और पुलिस की कार्यशैली व पुलिस बल के सदस्यों के विरुद्ध किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा सुझाव के लिए एक विजिलेस वॉट्सएप नंबर 9530140045 एवं विजिलेस ई मेल आईडी spjodhpurvigegmail.com शुरू की थी। उन्होंने बताया कि पांच दिन में 48 शिकायतें मिल चुकी है। इन शिकायतों को गंभीरता से लिया जा रहा है। शिकायत सही पाए जाने पर चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच शुरू की गई है। इनके खिलाफ विभागीय जांच कर एक्शन लिया जाएगा। कुछ मामलों शिकायत सही नहीं पाई गई। वहीं कुछ मामलों की जांच चल रही है।

सोशल मीडिया पर एक्टिव होगी पुलिस

जोस मोहन ने बताया कि जोधपुर आयुक्तालय पुलिस की एक वेबसाइट आरम्भ की जाएगी। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जोधपुर आयुक्तालय पुलिस के एकाउंट को सक्रिय कर उनको समयबद्ध रूप से अपडेट किया जाएगा। साथ ही सोशल मीडिया पर प्राप्त अपराध सम्बन्धी समस्याओ त्वरित निस्तारण किया जाएगा। वर्तमान में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर,फेसबुक,इंस्टाग्राम, वॉट्सएप 953044080, महिला हैल्प-लाइन नम्बर 1990 पर जोधपुर आयुक्तालय के एकाउंट सक्रिय है।

अपराधों में कमी का दावा

पुलिस कमिश्नर ने दावा किया कि वर्ष 2020 में अपराधों का ग्राफ नीचे आया। वर्ष 2019 के मुकाबले कुल पंजीबद्ध प्रकरणों की संख्या में 18।8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। वर्ष 2019 में जहां 9 हजार 286 आपराधिक मुकदमे दर्ज किए गए थे। वर्ष 2020 में यह संख्या घटकर 7 हजार 536 तक पहुंच गई है। साथ ही 2020 में महिला अत्याचारों में भी काफी कमी आई है।