हरियाणा में लगातार कम हो रही कोरोना केसों की संख्या, बंदिशों में दी गई कई छूट

कोरोना का कहर अब थमता नजर आ रहा हैं जहां प्रदेश में कोरोना केसों की संख्या लगातार कम हो रही हैं। आज के आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में शुक्रवार को 15.44 फीसदी संक्रमण डॉ के साथ 4630 नए कोरोना संक्रमित मिले। प्रदेश में रिकवरी दर 95.49 प्रतिशत है। हालांकि, बीते 24 घंटे में 19 मरीजों की मौत हुई। गुरुग्राम, हिसार, पानीपत और पंचकूला में 3-3, कुरुक्षेत्र 2, कैथल, यमुनानगर, सिरसा, करनाल और फरीदाबाद में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा। मृत्यु दर 1।09 फीसदी पहुंच गई है।

आंकड़ों की बात करें तो 4630 नए संक्रमितों में से गुरुग्राम में 1545, फरीदाबाद 407, हिसार 239, सोनीपत 246, करनाल 215, पानीपत 151, पंचकूला 359, अंबाला 202, सिरसा 85, रोहतक 184, यमुनानगर 104, भिवानी 168, कुरुक्षेत्र 108, महेंद्रगढ़ 174, जींद 35, रेवाड़ी 87, झज्जर 52, फतेहाबाद 114, कैथल 47, पलवल 47, चरखी दादरी 18 और नूंह में 43 नए मामले सामने आए हैं।

हरियाणा सरकार ने कोविड-19 की बंदिशों में और छूट दी है। शुक्रवार को मुख्य सचिव संजीव कौशल की ओर से जारी आदेश के अनुसार अब प्रदेश के सभी सिनेमा हाल, थियेटर, मल्टीप्लेक्स 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे। इन संस्थानों को कोविड मानकों का पूरी तरह से पालन करना होगा। सरकार ने दसवीं से 12वीं कक्षा के स्कूलों के साथ ही पहली फरवरी से यूनिवर्सिटी, कॉलेज, आईटीआई, बहुतकनीकी संस्थानों, कोचिंग संस्थान, लाइब्रेरी व प्रशिक्षण केंद्रों को भी खोलने की मंजूरी दे दी है। ये आदेश सभी सरकारी व निजी संस्थानों पर लागू होंगे। बिना टीकाकरण कोई भी विद्यार्थी भौतिक रूप से कक्षाएं नहीं लगा पाएगा।