जयपुर : हवाला कारोबारी के 45 लाख की लूट का मामला, नहीं हो पा रही बदमाश की पहचान

बीते दिनों जयपुर में हवाला कारोबारी से 45 लाख की लूट हुई थी जिसका आरोपी अभी भी पकड़ा नहीं गया हैं और अभी तक उसकी पहचान भी नहीं हो पाई। हथियार की नोंक पर 3 मिनट में 45 लाख रुपए लूटने वाला बदमाश तीसरे दिन भी पुलिस पकड़ से दूर है। बुधवार दोपहर में हथियारबंद बदमाश ने खुटेंटा का रास्ता केडीएम एंटरप्राइजेज में बैठे कर्मचारी गुजरात निवासी पार्थ व चित्रकूट निवासी प्रियांशु को डरा-धमकाकर मात्र 3 मिनट में 45 लाख रुपए से भरा बेग लेकर भाग गया। बदमाश ने वारदात से पहले करीब 20 मिनट तक रैकी की थी।

अभी तक की जांच में सामने आया कि बदमाश ने वारदात के दौरान सिर पर हेलमेट लगा रखा था। वारदात को अंजाम देने बाद किशनपोल बाजार तक पैदल आया था। किशनपोल बाजार से अहिंसा सर्किल तक ऑटो में आने के बाद के बाद बदमाश मिनी बस में बैठकर कमिश्नरेट के पास पहुंच गया। जहां से दूसरी बस में बैठकर अजमेर पुलिया के पास पहुंच गया। लेकिन उसके आगे अभी तक सुराग नही मिले हैं।

ऑफिस कर्मचारी पार्थ व प्रियांशु से शुक्रवार को फिर की पूछताछ : पुलिस एक टीम हवाला कारोबारी के ऑफिस में काम करने वाले पार्थ व प्रियांशु को शुक्रवार को वापस बुलाकर पूछताछ की। क्योंकि दोनों ने वारदात के करीब ढाई घंटे बाद पुलिस को सूचना दी थी।