उत्तराखंड : 20 हजार को पार कर गया कोरोना सक्रिय मरीजों का आंकड़ा, मिले 4482 नए मरीज, छह की मौत

कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार चिंता बनाए हुए हैं जहां हर दिन के आंकड़े हजारों में सामने आ रहे हैं। बात करें आज के आंकड़ों की तो 13.50 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ आज प्रदेश में 4482 नए मामले सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटे में 1865 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं छह लोगों की मौत भी हुई है। प्रदेश की रिकवरी दर 90.49 प्रतिशत दर्ज की गई। वर्तमान में 20620 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।

देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 1687 संक्रमित मिले हैं। नैनीताल में 644, हरिद्वार में 582, ऊधमसिंह नगर में 398, चंपावत में 104, पौड़ी में 270, अल्मोड़ा में 207, टिहरी में 157, पिथौरागढ़ में 30, बागेश्वर में 81, चमोली में 202, रुद्रप्रयाग में 75 और उत्तरकाशी जिले में 45 संक्रमित मिले हैं।

एलबीएस मसूरी में 85 प्रशिक्षु अधिकारी और अन्य निकले कोरोना संक्रमित

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ। राजीव दीक्षित ने बुधवार को बताया कि एलबीएस मसूरी में 85 प्रशिक्षु अधिकारी और अन्य लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सभी को अकादमी में ही आइसोलेट किया गया है। उन्होंने बताया कि उनके संपर्क में आए अधिकारियों और कर्मचारियों समेत अन्य की भी की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। इन सभी का भी आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा।