कुल्लू : देनदारी चुकाए बिना UP का व्यापारी हुआ फरार, लिए थे लदानी पर 43 लाख रुपये के सेब

हिमाचल के जिला कुल्लू की पतलीकूहल सब्जी मंडी से धोखाधड़ी का मामला सामने आया हैं जहां देनदारी चुकाए बिना UP का व्यापारी 43 लाख रुपये के सेब लेकर फरार हो गया। इस धोखाधड़ी के बाद सब्जी मंडी के आढ़तियाें में हड़कंप मच गया है। हालांकि, आढ़तियों को धोखाधड़ी का पता चलते ही उन्होंने सब्जी मंडी से भेजी गईं सेब की गाड़ियां रास्ते में ही रुकवा दीं। पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने कहा कि मामला ध्यान में आया है। अब शिकायत के आधार पर छानबीन आगे बढ़ाई जा रही है।

व्यापारी की पहचान रामलखन, पुत्र अवतार गांव माहुनाथ भंजन, मोहल्ला साहीकटरा, जिला और तहसील महु, उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है। साथ ही उक्त व्यापारी के खिलाफ पतलीकूहल थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। सब्जी मंडी पतलीकूहल के प्रधान फतेह चंद ने कहा कि व्यापारी सब्जी मंडी से अपने किसी काम को निपटाने के बहाने खिसक गया। इसके बाद उससे संपर्क नहीं हो पाया। मामला पुलिस के ध्यान में लाने के बावजूूद सब्जी मंडी से खरीदकर भेजी गईं सेब की गाड़ियों को रास्ते में रुकवा दिया गया है। लाखों की देनदारी चुकाए बिना व्यापारी के फरार होने के बाद क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।