चित्तौड़गढ़ में कोरोना ने किया विस्फोट! एक साथ 402 लोग संक्रमित, सुखवाडा में आवागमन पूरी तरह बंद

कोरोना की दूसरी लहर लगातार अपना कहर बरपा रही हैं जिसके चलते बीते दिन गुरुवार को चित्तौड़गढ़ में कोरोना का विस्फोट हुआ है।चित्तौड़गढ़ में रोज रिकॉर्ड मामले आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार को जिले में चार सौ से ज्यादा मामले सामने आए हैं। एक साथ 402 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार जिले में सबसे अधिक चित्तौड़गढ़ शहर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का बम फटा है।

चित्तौडगढ शहर में कुम्भानगर, गांधीनगर कच्ची बस्ती, चन्देरिया, प्रतापनगर, रामनगर, नगरपालिका कोलोनी, अरिहन्त नगर, बापूनगर, पंचवटी, छीपामोहल्ला इलाको में 119 मामले पाए गए। इसके अलावा चित्तौड़गढ़ ग्रामीण में 8, बडीसादडी मेंं 4, बेगूं के पारसेाली, महेसरा, वार्ड न 7, 1, 16, 18, 22, 12, 23 मोतीपुरा में कुल 45, भूपालसागर के आकोला में 15, भदेसर के जवानपुरा, बानसेन, देलवास, आक्या में 32, डुंगला में 12, गंगरार के आजेलिया का खेडा, चैगावडी, जीतीयास, विश्राम कोटी में 8, कपासन में 23, निम्बाहेडा शान्तिनगर, आर एम नगर, बाडी, उखलिया में 62, राशमी के जालमपुरा, मरमी, डिन्डोली, चटावटी में 42, रावतभाटा में 32 मामले आये।

भदेसर एसडीम अंजू शर्मा ने धारा 144 के अंतर्गत उपखंड के सुखवाडा गांव में कोरोना के बढ़ते संक्रमण हो देखते हुए गांव के चारभुजा जी मंदिर से नीम का चबूतरा क्षेत्र तक के सम्पूर्ण क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया है। इस क्षेत्र में जनसाधारण का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। किसी भी व्यक्ति द्वारा नियमों का उल्लंघन किये जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

राजस्थान में कोरोना : रिकॉर्ड 17,269 नए मरीज, 158 की मौत, मुख्यमंत्री गहलोत भी संक्रमित

राजस्थान में पिछले 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 17,269 पॉजिटिव केस मिल हैं, जो एक दिन में मिले संक्रमित केसों में सर्वाधिक है। वहीं, कोरोना से एक दिन में 158 मरीजों की मौत भी हुई। बीते दिन 10,964 मरीज ठीक होकर घर को गए। राज्य में बीते दिन सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं। यहां 3602 मरीज मिले हैं और 32 लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी संक्रमित हो गए है। कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए सरकार राज्य में लगाए सशर्त लॉकडाउन को 3 मई से बढ़ाकर 15 मई तक कर सकती है। राजस्थान में संक्रमण बढ़ने के साथ रिकवरी रेट का ग्राफ भी धीरे-धीरे नीचे आ रहा है। बीते दिन राज्य की रिकवरी रेट गिरकर 70.11% पर पहुंच गई। उत्तराखण्ड के बाद राजस्थान ऐसा दूसरा ऐसा राज्य है, जहां सबसे कम रिकवरी रेट है। उत्तराखण्ड में रिकवरी रेट 68.80% है, जो देश में सबसे कम है।