कोटा : बेड्स की कमी से जूझ रहे मरीज, यूनिवर्सिटी कैंपस बना 400 बेड का कोविड केयर सेंटर

कोरोना के बढ़ते आंकड़ों का ग्राफ बहुत ऊपर जा रहा हैं जिसकी वजह से अस्पतालों में बेड मिलना मुश्किल हो गया है। कोटा में अब तक 520000 से भी अधिक लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है। इनमें से 40,000 से अधिक लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इन पॉजिटिव मरीजों में 600 से अधिक पुलिस के जवान व अधिकारी शामिल हैं। ऐसे में हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं जिसे संभालने और बेड की कमी को पूरी करने के लिए अब प्रशासन ने कोटा यूनिवर्सिटी में कोविड केयर सेंटर बनवाया है, जिसे आज से शुरू करने की संभावना है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगर ये सेंटर शुरू होगा तो कई मरीजों को यहां भर्ती करके उनका इलाज किया जा सकेगा।

कलेक्टर उज्जवल राठौड़, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। विजय सरदाना व सीएमएचओ डॉ। बीएस तंवर ने कल इस सेंटर का दौरा कर यहां तैयारियों को अंतिम रूप दिया। अधिकारियों को बताया कि हॉल के साथ-साथ 3 कमरों में भी बेड लगवाए गए हैं। यहां 400 बेड की क्षमता है, फिलहाल 250 बेड शुरू किए जाएंगे।

वहीं ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे मरीजों को भी राहत मिलने की उम्मीद है। सूत्रों ने बताया कि गुजरात के जामनगर से भी कोटा को ऑक्सीजन टैंक मिल सकता है। एक-दो दिन में यह टैंक आने की सूचना है। जामनगर से यह बड़ी खेप मिलने के बाद कोटा के लिए स्थायी रूप से एक लिक्विड ऑक्सीजन टैंक रिजर्व करने की तैयारी चल रही है, जो आगामी कुछ दिनों तक रोजाना कोटा को सप्लाई देगा। यह टैंक भिवाड़ी से ऑक्सीजन लेकर कोटा आएगा। माना यह जा रहा है कि अब रोजाना एक टैंक मिल पाएगा।