पंजाब : चार साल के बच्चे के ऊपर से गुजर गई ट्रैक्टर ट्रॉली, लावारिस पशु बना मौत का कारण

सड़क पर घूमते लावारिस पशु आमजन के लिए परेशानी का कारण बनते हैं। कई बार देखा गया हैं कि लावारिस पशुओं की समस्या हादसों का कारण बन जाती हैं और जानलेवा साबित होती हैं। इसका एक वीभत्स नजारा देखने को मिला पंजाब के अबोहर में जहां गुरुवार सुबह सड़क किनारे जा रही एक महिला को एक पशु ने टक्कर मार दी। इससे वह और उसकी गोद से बच्चा सड़क किनारे गिर गए। इसी दौरान हरे चारे से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली चार साल के बच्चे के ऊपर से गुजर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया, पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह सारी घटना पास ही एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार गांव पंजाबा निवासी सुरजीत की पत्नी सोचाबाई गुरुवार अपने चार वर्षीय बेटे पवन को गोद में लेकर अपनी बहन सुनीता के साथ गांव में ही दर्जी के पास सूट लेने जा रही थी और सोचाबाई की डेढ़ वर्षीय बेटी सोनिया को सुनीता ने अपनी गोद में ले रखा था। यह दोनों जब गांव में ही स्थित चक्की के पास पहुंचीं तो रास्ते में खड़े दो पशुओं में से एक ने सोचाबाई को पीछे से टक्कर मार दी जिससे वह बच्चे सहित सड़क पर गिर गई और उसी समय वहां से गुजर रहे एक ट्रैक्टर ट्राली का पिछला टायर बच्चे के ऊपर से निकल गया। इससे पवन कुमार बुरी तरह से घायल हो गया। आसपास के दुकानदार उसे तुरंत लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक पवन दो बहनों का इकलौता भाई था। पिछले ही माह इसी गांव के दो बच्चों की पानी वाली डिग्गी में डूबने से मौत हो गई थी।