भगत सिंह ने अपने जीवन में खिंचवाई ये चार तस्वीरें, आइये करें इनका दीदार

भगत सिंह एक ऐसा नाम जिसे अपनी शहादत और ब्रिटिश सरकार की नींव को कमजोर करने के लिए जाना जाता हैं। 28 सितम्बर 1907 को जन्मा यह सितारा अपनी कम उम्र में ही इतना नाम कर गया, जो लोग पूरी उम्र तक नहीं कर पाते हैं। 23 साल की छोटी उम्र में देश को आजादी दिलाने के जज्बे के चलते ये फांसी पर चढ़ गए और देश की स्वतंत्रता के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा गए। उनके जन्मदिन के ख़ास मौके पर हम आपके लिए उनके जीवन से जुडी तस्वीरें लेकर आए हैं जो उन्होंने खिंचवाई थी।

* 28 सितंबर 1907 में पाकिस्तान के बंगा में जन्मे भगत सिंह जीवन की पहली तस्वीर तब की है जब वो 12 साल के थे।

* भगत सिंह की यह तस्वीर तब की है जब उन्होंने अपनी पहचान छिपाने के लिए अपने केश कटवा दिए थे।

* यह फोटो लाहौर कॉलेज का है और इस फोटो में वो लाल घेरे में दिख रहे हैं।

* भगत सिंह की यह आखिरी फोटो है जो लाहौर जेल में 1927 में खींची गई थी।