बिहार: छोटे भाई को बचाने में बड़े भाई समेत चार लोग सीवर टैंक में कूदे, 4 की मौत; बच्चे की हालत गंभीर

बिहार के पूर्वी चंपारण में छोटे भाई को बचाने में बड़े भाई समेत चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, निकाले गए बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना कोटवा थाना क्षेत्र के अहिरौलिया गांव के कुम्हारटोली की है। गुरुवार की शाम दुखी पंडित के नव निर्मित शौचालय की टंकी में पड़ोसी गाजर पंड़ित का छह वर्षीय पोता अमित उर्फ गुरदेल गिर गया। टंकी में करीब डेढ़ से दो फीट पानी जमा था। घटना के बाद उसका बड़ा भाई नीरज बचाने के लिए अंदर घुसा। उसे नहीं निकलता देख एक-एक कर तीन अन्य भी घुस गए। जब कोई बाहर नहीं निकला। तब स्थानीय लोगों ने अंदर जाने से लोगों को रोक दिया।

इस दौरान मृतक अमित के बड़े भाई नीरज समेत दो लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि बच्चे समेत 3 लोगों की सांस चल रही थी। स्थानीय लोग चारों को लेकर कोटवा एक निजी चिकित्सक के क्लीनिक पर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। बाकी दो लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया। इसके बाद दो लोगों को लेकर परिजन मोतिहारी के एक निजी अस्पताल पहुंचे। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतकों में 36 वर्षीय राजू पंडित, 36 वर्षीय बिगु साह, 22 वर्षीय राहुल कुमार तथा 14 वर्षीय नीरज कुमार शामिल हैं।