राजस्थान में आज सामने आए कोरोना के 3,970 नए मामले, बढ़ाया गया नाइट कर्फ्यू का समय

कोरोना के मामलों की बात करें तो आज शुक्रवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 3,970 नए मामले सामने आए हैं और 12 लोगों की मौत भी हो गई। इन बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार सख्त रवैया अपना रही हैं और आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ाने का निर्णय लिया गया। जयपुर समेत 9 शहरों में नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ा दिया है। अब 9 शहरों में रात 10 बजे की जगह रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। इन शहरों में अब रात 9 बजे की जगह शाम 7 बजे बाजार बंद हो जाएंगे। वहीं, उदयपुर में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। उदयपुर में शाम 5 बजे बाजार बंद होंगे।

जयपुर की बात करें तो यहां आज रिकॉर्ड 767 केस मिले हैं। जो अब तक के सबसे ज्यादा हैं। इससे पहले जयपुर में सबसे ज्यादा मामले 30 नवंबर को 745 आए थे। जयपुर नगर निगम क्षेत्र में आज 50 से ज्यादा एरिया में कोरोना के केस मिले हैं, इसे देखते हुए यहां प्रशासन ने बड़ी संख्या में मिनी कंटेनमेंट जोन बनाए हैं।

इन जिलों में आए 100 से ज्यादा केस

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर के अलावा आज जोधपुर में 498, कोटा 439, उदयपुर 360, अजमेर 116, अलवर 135, भीलवाडा 245, चित्तौड़गढ़ 117, डूंगरपुर 340 और राजसमंद में 116 केस मिले है। इनके अलावा बारां, बीकानेर, पाली, सवाई माधोपुर और सिरोही ऐसे जिले हैं, जहां संक्रमित केसों की संख्या 50 से अधिक है।

24 हजार के पार पहुंचेएक्टिव केस

प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना से 12 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या भी 2,898 पर पहुंच गई। आज सबसे ज्यादा 4 मरीजों की मौत उदयपुर में हुई है, इसके अलावा बांसवाडा में 3 और राजसमंद, पाली, कोटा, जोधपुर और बाड़मेर में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है। वहीं नए केसों के साथ-साथ एक्टिव केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं। पूरे प्रदेश में अब एक्टिव केस 24,085 हो गए हैं।