हरियाणा में 4000 से नीचे आ गया नए संक्रमितो का आंकड़ा, मौतों की संख्या बढ़ा रही चिंता

हरियाणा में कोरोना की स्थिति में सुधार हैं जहां रविवार को नए संक्रमितों का आंकड़ा चार हजार से नीचे आते हुए 3918 पर पहुंच गया। वहीं ओमिक्रॉन का कोई केस नहीं आया। 21 जनवरी को जहां संक्रमण दर 21.57 प्रतिशत थी वह गिरकर अब 11.19 प्रतिशत पर आ गई। लेकिन वहीँ मौतों की संख्या अभी भी चिंता का कारण बनी हुई हैं। बीते दिन भी 17 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं। गुरुग्राम में 3, फरीदाबाद में 1, करनाल में 2, पानीपत में 1, पंचकूला में 3, अंबाला में 2, सिरसा में 2, यमुनानगर में 1, जींद में 1,कैथल में 1 की मौत हुई।

30 जनवरी को कोरोना के सैंपल भी 32432 लिए गए हैं। प्रदेश में 28814 कोविड एक्टिव केस हैं, जिसमें से 27048 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। वहीं प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में 932 मरीज आईसीयू और वेंटिलेटर पर हैं। इससे पहले 29 जनवरी को 953 लोग आईसीयू में थे।

हरियाणा के आठ जिलों में कोरोना के केस 100 से नीचे आ चुके हैं। आंकड़े देखें तो गुरुग्राम में 1267, फरीदाबाद में 222, हिसार में 248, सोनीपत में 207, करनाल में 96, पानीपत में 99, पंचकूला में 244, अंबाला में 192, सिरसा में 101, रोहतक में 101, यमुनानगर में 107, भिवानी में 119, कुरुक्षेत्र में 103, महेंद्रगढ़ में 86, जींद में 92, रेवाड़ी में 84, झज्जर में 73, फतेहबाद में 117,कैथल में 134, पलवल में 56,चरखी दादरी में 149, नूंह में 21 केस आए।