उत्तराखंड में आज रिकवर हुए तीन हजार से ज्यादा संक्रमित, संक्रमण दर 13.68 प्रतिशत, छह मरीजों की मौत

कोरोना का कहर जारी है जहां हर दिन संक्रमितो का आंकड़ा सामने आ रहा हैं लेकिन रिकवर होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा हैं। आज के आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में 13.68 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 3893 लोग चपेट में आए हैं। जबकि छह मरीजों की मौत हुई है। वहीँ आज प्रदेश में छह मरीजों की मौत हो गई। आज 3849 संक्रमित ठीक हुए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में सक्रिय मामले 31236 हो गए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 407358 पहुंच गई है। प्रदेश की रिकवरी दर 88.42 प्रतिशत दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को देहरादून में 1316, हरिद्वार में 609, नैनीताल में 585, ऊधमसिंह नगर में 290, अल्मोड़ा में 154, चमोली में 189, टिहरी में 100, पौड़ी में 214, बागेश्वर में 64, पिथौरागढ़ में 90, रुद्रप्रयाग में 108, उत्तरकाशी में 84 और चंपावत जिले में 90 संक्रमित मिले हैं। अब तक 7497 मरीजों की मौत हो चुकी है। इन्हें मिला कर 360180 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। वर्तमान में 31236 सक्रिय मरीजों का अस्पतालों और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है।