कोरोना फिर बढ़ा रहा उत्तराखंड की चिंता, मिले 38 नए संक्रमित जबकि 16 ही हुए रिकवर

कोरोना का कहर अभी भी जारी हैं जो एक बार फिर उत्तराखंड की चिंता बढ़ा रहा हैं क्योंकि यहां मिलने वाले संक्रमितो का आंकड़ा बढ़ता जा रहा हैं जबकि रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या कम होती जा रही हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 38 नए संक्रमित मरीज आए हैं। वहीं 16 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है। अब प्रदेश में 356 एक्टिव केस हैं। जबकि सोमवार को एचएनबी बेस हॉस्पिटल श्रीनगर में कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हुई।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को 13392 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, चमोली में दो, देहरादून में 11, हरिद्वार में दो, नैनीताल में तीन, पौड़ी गढ़वाल में 18, पिथौरागढ़ में दो संक्रमित मरीज मिले हैं। अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, रुद्रप्रयाग, टिहरी, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है। दूसरी ओर, प्रदेश में अब तक 7381 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।