बांसवाड़ा : सेवानिवृत्त एक्सईएन के खाते से निकले 37 लाख रूपये, दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मामला

बांसवाडा में साइबर फ्रॉड का एक मामला सामने आया हैं जिसमें पीएचईडी में एक्सईएन के पद से सेवानिवृत्त हुए त्रिपाेलिया राेड क्षेत्र निवासी सतीशचंद्र पंड्या के खाते से ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से 37 लाख रूपये निकाल लिए गए। इस संबंध में पीड़ित पंड्या ने काेतवाली में कम्प्यूटर ऑपरेटर रातीतलाई निवासी नीतिश जाेशी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पंड्या का आराेप है कि 22 से 25 मार्च के बीच नीतिश ने उनके बचत खाते से लेनदेन से संबंधित भारी गड़बड़ियां की। नीतिश ने पासवर्ड और यूजर आईडी का दुरुपयोग कर एफडी निरस्त करवाकर उसके बचत खाते में ट्रांसफर करवा दी और उसके निजी भुगतान किए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पंड्या ने दी रिपाेर्ट में बताया कि जब वह पीएचईडी में कार्यरत थे उस वक्त नीतिश संविदा पर कम्प्यूटर ऑपरेटर था। नेट बैंकिंग की ज्यादा जानकारी नहीं हाेेने पर पंड्या नीतिश से उनके बैंक खाताें का ट्रांजेक्शन करवाने में सहयाेग लेते थे। नीतिश के पास उनकी यूजर आईडी और पासवर्ड था। नीतिश पर पूरा भराेसा हाेने पर पंड्या आश्वस्त थे। 31 अक्टूबर, 2019 काे पंड्या सेवानिवृत्त हुए। इस पर पेंशन की जाे राशि प्राप्त हुई उसे नीतिश की मदद से ऑनलाइन एफडी करवाई। पंड्या ने 10-10 लाख की तीन और 7 लाख की एक ऑनलाइन एफडी करवाई थी। 28 मार्च काे जब उनहाेंने एप के जरिये खाते की जानकारी ली ताे उनके हाेश उड़ गए।