उत्तराखंड : 24518 सैंपलों की जांच रिपोर्ट में मिले 353 नए संक्रमित, 398 हुए ठीक

उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति अब नियंत्रण में दिखाई दे रही हैं जहां संक्रमण दर में कमी देखी जा रही हैं। बीते दिन बुधवार को 24518 सैंपलों की जांच रिपोर्ट में 353 नए संक्रमित पाए गए जबकि 24165 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 12 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई हैं। बुधवार को 398 मरीज रिकवर भी हुए हैं जिसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3572 पहुंच गई है। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या तीन लाख 37 हजार 802 हो गई है। इनमें से तीन लाख 21 हजार 462 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना के चलते अब तक चुल 6997 लोगों की जान जा चुकी है।

बुधवार को अल्मोड़ा में 20, बागेश्वर में दो, चमोली में नौ, चंपावत में सात, देहरादून में 75, हरिद्वार में 94, नैनीताल में 30, पौड़ी में 27, पिथौरागढ़ में 24, रुद्रप्रयाग में 15, टिहरी में 20, ऊधमसिंह नगर में 10 और उत्तरकाशी में 20 मामले सामने आए हैं।

प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमित मामले लगातार कम होने से सक्रिय मामलों में कमी आई है। लेकिन मैदानी जिलों की तुलना में पर्वतीय जिलों में सक्रिय मामले अधिक हैं। पिथौरागढ़, पौड़ी, अल्मोड़ा और चंपावत जिले में देहरादून, नैनीताल व ऊधमसिंह नगर जिले से ज्यादा सक्रिय मामले हैं। सक्रिय मामलों में पिथौरागढ़ जिला पहले स्थान पर है, यहां 572 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।

ब्लैक फंगस के छह नए मामले, दो की मौत

प्रदेश में ब्लैक फंगस के मामले और मौतें थम नहीं रही है। बुधवार को देहरादून जिले में छह नए मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है। जबकि एम्स ऋषिकेश में दो मरीजों ने इलाज के दौरान दमतोड़ा है। प्रदेश में ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या 413 हो गई है। जबकि 71 मौतें हुई है। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून जिले में एम्स ऋषिकेश में पांच और श्री महंत इंदिरेश हास्पिटल में ब्लैक फंगस का एक मरीज मिला है। एम्स ऋषिकेश में दो मरीजों की मौत हुई है। अब तक 47 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

देश में कम हो रहा एक्टिव मरीजों का आंकड़ा, सिर्फ 4 राज्यों में आए रिकवरी से ज्यादा नए केस

देश में बुधवार को लगातार तीसरे दिन कोरोना के मामलों में मामूली बढ़त दिखी। 67,256 नए पॉजिटिव मिले। 2,329 संक्रमितों की मौत हुई और 1 लाख 3 हजार 853 ठीक हो गए। इससे पहले 14 जून को 60,008 और 15 जून को 62,214 नए मरीज मिले थे। बीते 24 घंटे में एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 38,950 की कमी आई। अभी 8 लाख 21 हजार 392 मरीजों का इलाज चल रहा है। बीते दिन देश में सिर्फ 4 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश (UT) ही ऐसे रहे, जहां नए संक्रमितों की संख्या ठीक होने वाले मरीजों से ज्यादा रही। इनमें मणिपुर, मेघालय, मिजोरम और दादरा-नगर हवेली और दमन-दीव शामिल हैं। बाकी 32 राज्यों में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा रही।