जम्मू-कश्मीर के भी हालात बिगाड़ रहा कोरोना, मिले 349 नए संक्रमित, तीन लोगों की मौत

कोरोना के इस बढ़ते कहर ने सभी की चिंता बढ़ा दी हैं. जम्मू-कश्मीर के भी हालात लगातार बिगड़ रहे हैं जहां बीते दिन 349 नए संक्रमित मिले तो तीन लोगों की मौत हो गई। पिछले चौबीस घंटे में जम्मू संभाग में दो और कश्मीर में एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई। प्रदेश में सक्रिय मामले भी बढ़कर 2049 तक पहुंच गए हैं। जम्मू में दूसरे दिन भी 100 से अधिक 119 संक्रमित मामले मिले हैं, जिसमें 108 स्थानीय स्तर के मामले हैं। रियासी जिला में 33 संक्रमित मिले हैं। श्रीनगर में 80, बारामुला में 21, बडगाम में 16, उधमपुर में 14 और पुंछ में 13 संक्रमित मामले मिले हैं। अब तक जम्मू-कश्मीर में 4533 लोगों की कोविड से मौत हो चुकी है।

जम्मू-कश्मीर में कोविड संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है। जिला जम्मू सबसे अधिक प्रभावित है। यहां वीरवार को संक्रमित स्टाफ मिलने पर शहर के ट्रेंडस और पैंटालून शोरूम को अगले 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। गोल मार्केट जम्मू में दो स्टाफ सदस्यों के संक्रमित मिलने पर जेएंडके बैंक शाखा को भी सेनिटाइजेशन के लिए बंद रखा गया। इस बीच श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (SMVDU) में तीन स्टाफ कर्मियों, हंदबाड़ा में सात बीएसएफ जवान, जम्मू में एक केएएस अधिकारी भी संक्रमित मिला हैं।

चिकित्सा टीमों ने जम्मू के ट्रेंड्स शोरूम में 30 स्टाफ सदस्यों के कोविड परीक्षण में 15 कर्मी संक्रमित मिले। इसी तरह पैंटालून शोरूम में 26 स्टाफ सदस्यों के परीक्षण किए गए, जिसें 4 संक्रमित मिले। सभी संक्रमितों को घर पर आइसोलेट होने की हिदायत दी गई है। चिंता यह है कि इनमें अधिकांश बिना लक्षण वाले थे, यानी उनके संपर्क में आए बड़ी संख्या में ग्राहक व अन्य लोगों को भी संक्रमण मिला होगा। संक्रमित स्टाफ के संपर्क में आने वाले लोगों की शिनाख्त की जा रही है। जम्मू से एसएमवीडीयू में गए 13 स्टाफ कर्मियों का गेट पर परीक्षण किया गया, जिसमें 3 संक्रमित मिले।

बेलगाम कोरोना! भारत में पिछले 24 घंटों में मिले 1,17,100 नए केस, 302 मौतें

देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर शुरू हो गई है। तीसरी लहर में पहली संक्रमण के एक लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं। 24 घंटे में संक्रमण के 1,17,100 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 302 लोगों की मौत हुई है। दैनिक मामलों में 5 जून, 2021 के बाद यह सबसे अधिक वृद्धि है। आपको बता दें कि 28 दिसंबर को सिर्फ 9,155 नए संक्रमण के केस दर्ज किए गए थे। वहीं, देश में कुल मामलों की बात करें तो अब तक 3.52 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 3.43 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं 4 लाख 83 हजार 178 लोगों की अब तक मौत भी हो चुकी है। एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3.65 लाख हो गया है।