जम्मू-कश्मीर : 24 घंटे में आए 3474 संक्रमित और गई 26 लोगों की जान, मुफ्त होगा टीकाकरण

कोरोना का कहर देश के हर हिस्से में अपना कहर बरपा रहा हैं। जम्मू-कश्मीर में भी इससे आंकड़े लगातार सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में 3474 नए संक्रमित सामने आए और इसके साथ ही 26 लोगों की जान भी चली गई। इसमें 2450 मामले केवल कश्मीर संभाग के हैं। 1617 मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौटे हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जम्मू कश्मीर में कोविड के मामले लगातार बढ़ना चिंता का विषय है, लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं है। प्रदेश में स्वास्थ्य ढांचा स्थिति से निपटने के लिए उपलब्ध है। ऑक्सीजन व दवा की भी कोई कमी नहीं है। स्थिति से निपटने के लिए फिलहाल 23 अस्पतालों को कोविड अस्पताल घोषित कर दिया गया है।

उधर, कोविड वैक्सीन के तीसरे चरण के तहत 18 से 45 साल की आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण 20 से 30 मई के बीच शुरू हो सकता है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 20 से तीस मई तक कभी भी जम्मू कश्मीर में तीसरे चरण के कोविड टीकाकरण के लिए वैक्सीन पहुंचने के आसार हैं। उल्लेखनीय है कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रदेश में 18 से 45 साल की आयु वर्ग के लोगों के लिए भी मुफ्त टीकाकरण का फैसला किया है। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की तरफ से कोविड वैक्सीन कंपनियों को ऑर्डर दे दिया गया है। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के वित्त आयुक्त अटल डुल्लू का कहना है कि 18 से 45 साल की आयु वर्ग में प्रदेश में करीब 65 लाख लोग हैं। इन सबको वैक्सीन देने की तैयारी की जा रही है।