देश में अब तक 34.4% कैदियों को दी गई कोरोना की पहली और 4.6% को दूसरी डोज

देश के 34.4% कैदियों को वैक्‍सीन की पहली खुराक और केवल 4.6% को दोनों खुराक लगाई जा चुकी है। सरकार ने शुक्रवार को कहा कि देश के राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक 165,108 कैदियों को पहली खुराक और 22,345 से अधिक को दोनों खुराक दी जा चुकी है। लोकसभा में बीजेपी द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने सरकार द्वारा टीका लगाए गए सभी कैदियों की राज्यवार सूची दी।

उन्होंने कहा कि कैदियों का टीकाकरण ‘बिना निर्धारित पहचान पत्र वाले व्यक्ति’ के टीकाकरण के तहत शामिल और दर्ज किया जाता है। राज्यसभा में एक सरकारी जवाब के अनुसार, इस साल फरवरी तक देश भर की जेलों में कैदियों की कुल संख्या 478,600 थी।