भरतपुर : संक्रमित जरूर घटे लेकिन 2 मौतों ने बढ़ाई चिंता, हजार से नीचे आए एक्टिव केस

कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब थमता नजर आ रहा हैं जहां हर दिन आने वाले संक्रमितों का आंकड़ा कम होने लगा हैं। बीते दिन रविवार को भी 34 ने संक्रमित सामने आए। लेकिन मौतें अभी भी चिंता का कारण बनी हुई हैं।रविवार को मौत की संख्या फिर 2 रही। हालांकि इस दिन रिकवर्ड होने वाले लोगों की संख्या 241 थी और एक्टिव केस 968 थे। इस प्रकार एक्टिव व पॉजिटिव केस तथा मौत भी अब वापस अप्रैल माह की तरह कम हुईं हैं। इससे पहले 10 अप्रैल को 37 नए पॉजिटिव रोगी निकले थे व 26 अप्रैल को 945 एक्टिव केस थे, मौत पूरे अप्रैल माह में 2 और 3 से ज्यादा नहीं रहीं।

आंकड़ों के मुताबिक जहां अप्रैल के पूरे माह में 51 हजार 95 सैंपल लिए गए थे, वहीं अब मई माह के 30 दिन में 55823 सैंपलों की जांच हो चुकी है। जिले में अबतक 330141 सैंपल की जांच हुई है, जिनमें 19433 संक्रमित निकले हैं और 246 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा 18219 रिकवर्ड भी हुए हैं और इस प्रकार रिकवरी रेट भी बढ़कर 93.75% हो गई है। वर्तमान में 968 एक्टिव केस हैं, जिनके भी जल्दी ठीक होने की उम्मीद है।

राजस्थान के लिए राहत लेकर आया लॉकडाउन, 21 ऐसे जिले जहां संक्रमण दर 5 प्रतिशत के नीचे

लॉकडाउन की वजह से राजस्थान को राहत मिलने लगी हैं और कोरोना का कहर थमता नजर आ रहा हैं। कोरोना संक्रमण के आंकड़ों पर नजर डालें तो यह लगभग 55 दिन पीछे लौट गए हैं। पिछले 24 घंटे में रविवार को 2,298 नए कोरोना केस मिले, जबकि 66 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा। प्रदेश में अब रिकवरी रेट करीब 94 प्रतिशत हो गई है। यहां 30 मई को 33 में से 22 जिलों में 50 से भी कोरोना संक्रमित केस सामने आए। इसके अलावा 7 जिले ऐसे है जहां 100 से ज्यादा केस मिले। राजस्थान में 10 मई से सख्त लॉकडाउन लगाया गया था। इसके बाद पिछले 20 दिनों में 21 जिले ऐसे है। जहां संक्रमण की दर 5 प्रतिशत के नीचे आ गई है।