कोरोना वायरस के भारत में 3 और मामले, कुल 34 हुए

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों की बढ़ोतरी के बाद सरकार ने एहतियातन कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना वायरस की स्थिति और विभिन्न मंत्रालयों द्वारा अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा की। बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन, केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और अन्य उच्च-स्तरीय अधिकारी शामिल हुए। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर एहतियाती उपायों के तहत देशभर में होली और महिला दिवस समारोह से संबंधित कई कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। शनिवार को 3 मामले और सामने आए। देश में अब तक पुष्ट मामलों की संख्या 34 हो गई है। कोरोना वायरस के 3 और मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। 2 लद्दाख से और एक तमिलनाडु से। लद्दाख वालों ने ईरान की यात्रा की, जबकि तमिलनाडु वाले ने ओमान की यात्रा की। इन 3 के साथ भारत में कुल 34 मामले हो गए हैं।

दुनियाभर में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को 1 लाख के पार हो गई। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार चीन से फैले इस घातक वायरस सेअब तक करीब 3,500 लोगों की मौत हो चुकी है।