हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितो के आंकड़ों में लगातार कमी होती जा रही हैं और हालात काबू में नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश में 330 नए कोरोना संक्रमित मिले जबकि पांच मरीजों की जान चली गई। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 576 मरीजों ने कोरोना को मात दी। अब सक्रिय कोरोना मामले घटकर 3193 रह गए हैं। प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 200043 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 193418 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक 3408 संक्रमितों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 23639 लोगों के सैंपल लिए गए।
शुक्रवार के अनुसार कांगड़ा जिले में तीन, हमीरपुर और चंबा जिले में एक-एक संक्रमित ने दम तोड़ा। उधर, प्रदेश में कोरोना के 330 नए मामले आए हैं। इनमें से कांगड़ा जिले में कांगड़ा 123, मंडी 49, चंबा 43, हमीरपुर 37, शिमला 18, कुल्लू 19, बिलासपुर 16, सिरमौर 10, ऊना नौ, सोलन छह, किन्नौर चार और लाहौल-स्पीति में तीन नए मामले आए हैं।
कोरोना को हराकर सुधर रहे देश के हालात, 22 राज्यों में नए केस 500 से भी कम
देश में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। शुक्रवार को 60,739 संक्रमितों की पहचान हुई, 97,779 मरीज ठीक हो गए, जबकि 1,645 ने जान गंवा दी। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 38,709 की कमी आई। राहत की खबर है कि बीते दिन देश के 22 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 500 से भी कम नए केस आए। वहीं, 14 राज्यों में 1000 से कम संक्रमितों की पहचान हुई।