राजस्थान में राहत देने वाला कोरोना, 1000 जांच में मिल रहा एक रोगी, 23 जिलों में कोई नया मरीज नहीं

कोरोना का कहर कम होता जा रहा हैं और राहत देने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। बीते दिन सोमवार को प्रदेश में 33 नए रोगी मिले। वहीं 69 ठीक भी हुए। अब एक्टिव रोगी 435 रह गए हैं। गंगानगर में एक रोगी की मौत हुई। 33 में से 23 जिलों अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़, चूरू, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जालोर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, स. माधोपुर, सीकर, सिरोही में कोई रोगी नहीं मिला।

पूरे देश में तीसरी लहर की आशंका के बीच 8 राज्यों में संक्रमण दर 5% के ऊपर चली गई है। लेकिन राहत की खबर यह है कि राजस्थान में संक्रमण दर खतरनाक स्तर की ओर नहीं पहुंच रही। यहां एक हजार टेस्ट में एक मरीज मिल रहा है। वहीं सिक्किम में हर 100 टेस्ट पर सबसे अधिक 24 लोग संक्रमित मिल रहे हैं। केरल में यही आंकड़ा 11 और महाराष्ट्र में 4 है। महाराष्ट्र फिर खतरे की ओर बढ़ चुका है। यानी संक्रमण दर के लिहाज से राजस्थान 31 राज्यों में 26वें स्थान पर है। उत्तर प्रदेश में सबसे बेहतर हालत बताए जा रहे हैं। वहां हर 10 हजार टेस्ट में एक रोगी मिल रहा है।

देश में राहत भरी खबर, 125 दिनों में सबसे कम रहा नए संक्रमितों का आंकड़ा

देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच राहत भरी खबर सामने आई है। देश में सोमवार को 29,413 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान 45,345 लोगों ने कोरोना को मात दी और 372 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत भी हुई। नए संक्रमितों की बात करें, तो यह आंकड़ा पिछले 125 दिनों में सबसे कम है। इसी तरह रोजाना होने वाली मौतों के आंकड़े में भी गिरावट हुई। यह आंकड़ा भी पिछले 111 दिनों में सबसे कम है। एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की बात करें, तो इसमें पिछले 24 घंटों में 16,322 की कमी रिकॉर्ड की गई। देश में फिलहाल 3 लाख 99 हजार 998 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। यह आंकड़ा भी पिछले 117 दिनों में सबसे कम है।