उदयपुर : मई के शुरूआती तीन दिन, हर घंटे 45 व्यक्ति हो रहे संक्रमित और जा रही एक की जान

कोरोना का कहर लेकसिटी उदयपुर में अपना तांडव मचा रहा हैं। अप्रैल महीने में कोरोना ने कोहराम मचाया हैं और मई में यह और बढ़ता जा रहा हैं। मई के शुरूआती तीन दिनों की बात की जाए तो हर घंटे 45 व्यक्ति संक्रमित हो रहे है और एक की जान जा रही हैं। मई महीने के शुरुआती 3 दिन में उदयपुर में कोरोना संक्रमण से ग्रसित 3 हजार 256 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। 33 मरीजों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो गई है। लेकसिटी के बाशिंदों के लिए राहत भरी खबर भी सामने आई है। उदयपुर में विकराल होते कोरोना के बीच संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार की रफ्तार भी अब बढ़ रही है। संक्रमण से ग्रसित तीन हजार 301 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जो कोरोना का हाल के इतिहास में 3 दिन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

इन तीन दिनों के बाद उदयपुर में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 11 हजार 113 पर पहुंच गई है। जबकि कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा उदयपुर में बढ़कर 37 हजार 996 पर पहुंच गया है। उदयपुर में कोरोनावायरस बेलगाम हो गया है। शहर में संक्रमण की रफ्तार हर दिन तेजी के साथ बढ़ रही है। इसके बाद उदयपुर में हर घंटे कोरोनावायरस से ग्रसित 45 संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। हर दिन 11 मरीजों की औसत मौत हो रही है। इसके बाद उदयपुर में कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा बढ़कर 320 पर पहुंच गया है।