कोरोना काल में गई नौकरी और सिर पर पांच लाख रुपये का कर्ज, अवसाद में आकर लगाई फांसी

कोरोना से जहां देशभर में मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख को पार कर चुका हैं। वहीँ दूसरी ओर कोरोना के प्रभाव से नौकरी जाने वाले लोगों के आत्महत्या का मामलों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया पंजाब के मोहाली से जहां फेज-3बी2 के रहने वाले गुरबीर सिंह (32) ने कोरोना काल में नौकरी जाने से अवसाद के चलते फंदा लगाकर जान दे दी। गुरबीर सिंह की पत्नी जो कि चंडीगढ़ के सेक्टर- 16 स्थित जीएमएसएच में स्टाफ नर्स हैं।

उन्होंने पुलिस को सूचना दी कि उनके पति कमरे का दरवाजा अंदर से नहीं खोल रहे हैं। इस सूचना पर पहुंची पीसीआर पार्टी ने घर का दरवाजा तोड़कर देखा तो गुरबीर सिंह की लाश पंखे से बंधे फंदे से लटक रही थी। गुरबीर सिंह अपनी पत्नी के साथ फेज-3बी2 में एक किराये के मकान में रह रहे थे।

जानकारी के मुताबिक कोराना लॉकडाउन के दौरान गुरबीर सिंह बेरोजगार हो गए थे। इस कारण वह ज्यादातर घर में ही रहते थे। रोजाना की तरह सोमवार को भी गुरबीर की पत्नी सुबह 8 बजे अपनी ड्यूटी के लिए चंडीगढ़ चली गई थी। जब वह दोपहर 3 बजे लौटी तो देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक खटखटाने के बाद भी जब गुरबीर ने दरवाजा नहीं खोला तो उसकी पत्नी ने पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन किया।

इसके बाद पीसीआर पार्टी मौके पर पहुंची। पीसीआर कर्मचारियों ने घर का दरवाजा तोड़ा और अंदर दाखिल हुए। अंदर देखा तो पंखे से बंधे फंदे से गुरबीर सिंह की लाश लटक रही थी। मृतक गुरबीर सिंह की पत्नी ने पुलिस को बताया कि गुरबीर सिंह की कोरोना काल में नौकरी चले जाने के कारण वह परेशान होकर अवसाद में चल रहे थे।

मृतक गुरबीर की मां फेज-7 में रहती हैं और गुरबीर के पिता का देहांत हो चुका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। अभी शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। पुलिस भी इसे आत्महत्या का मामला ही मान रही है।

हाईप्रोफाइल जॉब जाने से था अवसाद में

पुलिस को दिए बयान में मृतक गुरबीर सिंह की पत्नी ने बताया कि उसका पति आईटी पार्क चंडीगढ़ में एक मल्टीनेशनल कंपनी में हाई प्रोफाइल जॉब पर था। कोरोना काल के दौरान उसकी जॉब चली गई थी। गुरबीर पर करीब पांच लाख रुपये का कर्ज भी था, इस कारण वह परेशान चल रहा था। इस बेरोजगारी के दौरान गुरबीर सिंह अवसाद में रहने लगा था। हालांकि अभी कुछ महीने पहले इंडस्ट्रियल एरिया के फेज-8 में किसी कंपनी में काम शुरू किया था।

मटौर थाना एसएचओ राजीव कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर 174 की कार्रवाई की गई है। जांच अभी जारी है। शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। यहां शव को मॉर्चरी में रखवा दिया गया है। अभी पोस्टमार्टम नहीं हो सका है, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।